Delhi Corona News: कोरोना के बढ़ते खतरे को देख बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में उछाल, जानें आंकड़ा
Delhi Corona: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में किसी प्रकार से वैक्सीन और बूस्टर डोज की कोई कमी नहीं है. जिन लोगों का स्लॉट बुक है उन्हें बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं.
Delhi Corona Update: केंद्र सरकार व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ठोस अपील की गई है कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों में लोगों को जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगाया जाए. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली में 100% लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. इसके साथ ही राजधानी के 24% लोगों को बूस्टर डोज भी लग चुकी है, लेकिन बचे हुए लोग भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज को लगवा लें. देश के कई राज्यों में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बूस्टर डोज उपलब्ध न होने की सूचना आ रही है जिसकी वजह से कई लोग वापस लौट रहे हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य केंद्र पर बूस्टर डोज की उपलब्धता की जानकारी ली गई तो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में बूस्टर डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
दिल्ली के सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं. एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में किसी प्रकार से वैक्सीन और बूस्टर डोज की कोई कमी नहीं है. जिन लोगों का स्लॉट बुक है उन्हें बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं. बीते 1 हफ्ते से दूसरे देशों से आ रही तस्वीरों के बाद अब अधिक संख्या में लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर आ रहे हैं.
हर दिन 1800 से अधिक लोग पहुंच रहे अस्पताल
अब प्रतिदिन लगभग 1800 से अधिक लोग निजी और सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाने पहुंच रहे हैं. जबकि पहले यह संख्या 1 दिन में लगभग 500 तक थी. कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचाई थी. जिस दौरान वैक्सीनेट होने वालों की संख्या भी बहुत कम थी. हालांकि कोरोना महामारी ने अपने बदलते रूप के साथ भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के रूप में फिर दस्तक दी तो तो इस बार 75% से अधिक लोग वैक्सीनेट हो चुके थे. जिसकी वजह से ओमिक्रॉन वैरीएंट का देश पर बहुत कम प्रभाव देखने को मिला.
BF.7 भी ओमिक्रॉन का ही वैरिएंट
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि BF.7 भी ओमिक्रॉन का ही वैरिएंट है. जिसमे बूस्टर डोज काफी असरदार होगा और इसलिए लगातार स्वास्थ्य विभाग व सरकार की तरफ से इसे लगवाने की अपील की जा रही है. फ्रंटलाइन वर्कर के लिए बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है तो वहीं अन्य वर्ग के लिए 375 रुपये (अधिकतम 385 रुपये) तय किया गया है.