Delhi Corona Alert: हफ्तों से चीन ब्राजील अमेरिका से आ रही कोरोना (Corona) की भयावह तस्वीर के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्य सरकारी पूरी तरह अलर्ट (Alert) मोड पर है. दिल्ली सरकार द्वारा भी लोगों से सतर्क रहने के साथ-साथ प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगवाने की ठोस अपील की गई है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तरफ से जारी बयान के अनुसार दिल्ली में लगभग 100% लोगों ने कोविड- वैक्सीन लगवा लिया है, जबकि बूस्टर डोज (Booster Dose)  लगवाने के मामले में सिर्फ 24% लोग ही आगे आए हैं. 


बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे टीकाकरण केंद्र
सरकार की तरफ से की गई अपील के बाद अब दिल्ली में बीते 2 से 3 दिनों मे बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग पहले से अधिक तत्पर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में निजी और सरकारी टीकाकरण केंद्र को मिलाकर 50 से अधिक जगहों पर कोविड वैक्सीन (Vaccination) लगाई जा रही है, जिसमें कोविड की दोनो डोज की वैक्सीन को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.


वहीं बीते 2 दिनों से दिल्ली में प्रिकॉशन सहित दोनों डोज लगवाने की संख्या 1000 से ऊपर देखी जा रही है जबकि इससे पहले इसकी संख्या 500 के करीब हुआ करती थी. अब 1000 में अधिकांश संख्या लगभग 80% से भी अधिक बूस्टर डोज लगवाने की है और माना यह जा रहा है कि रविवार से यह संख्या और बढ़ सकती है. वैसे राजधानी में अब तक केवल 24% लोगों को ही बूस्टर डोज लगा है और सरकार आने वाले समय में घर घर जाकर क्षेत्र में कैंप लगाकर भी बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कर सकती है.


कोरोना के हालात पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा


दिल्ली सरकार (Delhi Government) और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि राजधानी में कोरोना महामारी अभी पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन मास्क पहनने, टीकाकरण जैसे उपाय को अपनाना बेहद आवश्यक है. एक्सपोर्ट (Airport) ने भीड़भाड़ जगहों पर लोगों को न जाने की सलाह दी है. कोविड तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि कोविड अस्पताल, एंबुलेंस, ऑक्सीजन टैंकर ,टेस्टिंग जैसी व्यवस्थाओं को पहले से बेहतर कर लिया गया है. अब देखना होगा कि कोविड के नए वेरिएंट्स BF.7 का दिल्ली सहित हिंदुस्तान के अन्य राज्यों पर कितना प्रभाव देखने को मिलता है. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Widow Daughter Marriage Scheme: गरीब बेटी की शादी के लिए दिल्ली सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, मिलते हैं इतने हजार रुपये