Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर करीब 8397 हो गई हैं. वहीं, अब तक कुल 14,20,615 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या करीब 25,109 हो गई है. वहीं दिल्ली में स्थिति गंभीर ना हो इसके येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.


राज्य में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या


बता दें कि दिल्ली में 28 दिसंबर को 496 नए कोरोना केस मिले थे. ये सख्या 29 दिसबंर को 923, 30 दिसंबर को 1313, 31 दिसंबर को 1796, 1 जनवरी को 2716 और बीते दिन यानि 2 जनवरी को 3194 पर पहुंच गई हैं. वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, दिल्ली में 2 जनवरी को करीब 69,650 टेस्ट किए गए थे. जिनमें से 59,897 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 9,753 रैपिड एंटीजन टेस्ट थे.


दिल्ली में ओमीक्रॉन के मिले 351 मामले


आपको जानकर हैरानी होगी कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अभी तक करीब 351 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले और उपचाराधीन मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन इसमें घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर मरीजों में या तो लक्षण नहीं हैं या बहुत हल्के लक्षण हैं. इसलिए उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: कोरोना वैक्सीन के नाम पर युवक की हुई नसबंदी, जानिए क्या है पूरा मामला


दिल्ली: ओमिक्रोन के खतरे के बीच केजरीवाल की शराब नीति के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, कई इलाकों में भारी जाम