Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अब काबू में आता दिख रहा है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2683 मामले रिपोर्ट किए गए वहीं 4837 मरीज डिस्चार्ज किए गए.  राज्य में मृतकों की संख्या में भी कमी जारी है लेकिन बीते 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई. वहीं राज्य में फिलहाल 16 हजार 548 केस एक्टिव हैं.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल एक्टिव केस में से 12 हजार 312 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं संदिग्ध मरीजों समेत 1455 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 569 आईसीयू में हैं वहीं 520 ऑक्सीजन और 108 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.


भर्ती मरीजों में 1086 दिल्ली के निवासी
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भर्ती मरीजों में 1086 दिल्ली के हैं और 304 मरीज दूसरे राज्यों के हैं. बताया गया कि बीते 24 घंटे 52 हजार 736 केस एक्टिव हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.9 फीसदी है.


वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में बीते 1 दिन में 77 हजार 132 खुराक दी गई जिसमें से 23 हजार 327 पहली और 42 हजार 501 को दूसरी खुराक दी गई है.  इसके साथ ही 11 हजार 304 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई. 15-17 आयुवर्ग के 9066 किशोरों को टीके की खुराक दी गई.


केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 96 लाख 30 हजार 293 खुराक दी जा चुकी है इसमें 1 करोड़ 70 लाख 1 हजार 722 को पहली खुराक और 1 करोड़ 23 लाख 46 हजार 674 को दूसरी खुराक शामिल है. वहीं प्रिकॉशन डोज की बात करें तो अब तक 2 लाख 81 हजार 897 खुराक दी जा चुकी है.


कोविड की चपेट में आने से 25 हजार 892 की मौत
राज्य में अब तक कोरोना के 18 लाख 31 हजार 951 केस पुष्ट पाए जा चुके हैं जिसमें से 17 लाख 90 हजार 511 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 25 हजार 892 की मौत हो गई है.


Delhi News: कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारी के मुआवजे को लेकर बड़ा ऐलान, सीएम केजरीवाल ने दिए ये निर्देश


Delhi News: सावधान! ओमिक्रोन बूस्टर डोज का मैसेज भेजकर व्हाट्सएप करते थे हैक, दिल्ली में साइबर गिरोह धराया