Delhi Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसारता जा रहा है. देश में आज कोरोना के नए मामले 1.41 लाख के पार हो गए हैं. महज कुछ ही दिनों में कोरोना तेजी से फैला है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी हालात एक बार फिर चिंताजनक होते दिख रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. दिल्ली में पूरे देश के मुकाबले संक्रमण दर लगभग दोगुनी है. दिल्ली में मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण की दर 17.73 फीसदी है तो वहीं देश में ये दर 928 फीसदी है. इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली में कोरोना बेहद तेजी के साथ फैल रहा है.


तीन दिन में दोगुनी हो रही है संक्रमण दर


दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कितनी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज एक हफ्ते पहले यानि 1 जनवरी को दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर महज 3.64 फीसदी थी. और  अब 7 जनवरी को ये दर बढ़कर 17.73 फीसदी हो चुकी है. जो दिल्ली के लोगों की चिंता बढ़ा रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर इतनी तेज है कि करीब हर तीन दिन में संक्रमण दर दोगुनी हो रही है.


दिल्ली सरकार ने लगाई पाबंदियां


कोरोना से पैदा हो रहे चिंताजनक हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई तरह की सख्तियां लागू की हैं. वीकेंड लॉकडाउन से लेकर तेजी से चालान किए गए हैं. साथ ही नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस बीच नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से हालात तेजी से खराब हो रहे हैं और कोरोना का संक्रमण दूसरी लहर के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा है.


ये भी पढ़ें-


Swati Maliwal Corona Positive: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हुई कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में आइसोलेट किया


Delhi Weekand Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पर शराब के ठेकों के लिए क्या हैं नियम ? यहां पढ़ें पूरी खबर