Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच मरीजों की मौत, सामने आए 648 नए मामले
दिल्ली एनसीआर में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही कोरोना संक्रमण युवाओं को भी अपना शिकार बना रहा है, दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है.
Delhi Corona Update: दिल्ली एनसीआर के साथ देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने लगा है. हालांकि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तो स्थिर है लेकिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 648 नए मामले सामने आए हैं और कुल 5 मरीजों ने इस संक्रमण से अपनी जान गवां दी है. अगर स्वास्थ्य विभाग के ओर से जारी आंकड़ों कि माने तो दिल्ली में बीते एक हफ्ते में तीसरी बार चार से ज्यादा मरीजों कि मौत एक ही दिन में हुई है. वहीं अगर दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है इससे पहले यह 10 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. इस बीच देश भर में कोरोना के एक्टिव मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके है.
कैसा रहा दिल्ली का हाल?
बीते 24 घंटे यानी रविवार तक दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 648 नए मामले सामने आए, वहीं पांच मरीजों ने इससे अपनी जान गंवा दी है.पॉजिटिविटी रेट 3.98 प्रतिशत से बढ़कर 4.29 प्रतिशत पहुंच गई और 24 घंटे में 785 मरीज स्वस्थ हुए है इसके साथ राजधानी में 3268 एक्टिव मरीज हो गए है.
गौतमबुद्धनगर का क्या है हाल?
वहीं दिल्ली से सटे एनसीआर इलाकों में आने वाले गौतमबुद्धनगर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए जिसमें सात बच्चे भी संक्रमित हुए है, वहीं जिले में 96 मरीज स्वस्थ हुए है और एक्टिव मामलों की संख्या 476 हो गई है. जिले में कोरोना के मामलों को लेकर जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज कुशवाहा के मुताबिक फिलहाल युवा जिनकी उम्र 21 से 40 साल के बीच है वो ज्यादा संक्रमित हो रहे है. लेकिन राहत कि बात यह है कि लोग होम आइसोलेशन में रह कर ही स्वस्थ हो रहे है जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ रहा है.
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है,लेकिन पहले कि तुलना में मामले कम हुए है, बीते दिन दिन में 678 मामले सामने आए और 673 मरीज स्वस्थ हुए है. पिछले 24 घंटे में 177 नए मामले सामने आए है और 210 लोग स्वस्थ हुए है इसी के साथ जिले में 1132 एक्टिव मामले हैं.