Delhi Omicron Case : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुका थी. दिल्ली सरकार ने ओमिक्रोन संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी दी है. सरकार के अनुसार वह जिम्बाब्वे से आ रहा था. उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी. ओमिक्रोन संक्रमित व्यक्ति को कमजोरी होने के बाद दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस आने के बाद अब भारत में ओमिक्रोन के कुल 33 मामले हो गए हैं.
रविवार को आया था पहला मामला
पिछले रविवार को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था. ओमिक्रोन संक्रमित उस 37 साल के व्यक्ति को भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. वो रांची का रहने वाला था, तंजानिया से दोहा होते हुए कतर एयरलाइंस के विमान से दो दिसंबर को दिल्ली आया था. इसके अलावा देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं. इसके अलावा ओमिक्रोन के मामले गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और दिल्ली में सामने आए हैं.
मुबंई में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र में साढ़े तीन साल की बच्ची अलावा छह अन्य लोग ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब राज्य में 17 ओमिक्रोन के केस हो गए हैं. मुंबई में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. जिसके बाद अब कोई रैली या मार्च निकालना प्रतिबंधित हो गया है. वहीं केंद्र सरकार ने भी शुक्रवार को लोगों से फेस मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें-
Noida News: नोएडा की हवा गुणवत्ता में हुआ सुधार, रेड जोन से ऑरेंज जोन में आया AQI
Corona News Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटों में दर्ज हुए इतने केस