Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरूवार को कोरोना के 702 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पॉजिविटी रेट 4.49 फीसदी है. साथ ही प्रदेश में कोरोना से चार लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. वहीं बुधवार को कोविड-19 के 945 नए मरीज सामने आए. वहीं, बीते 24 घंटों में छह और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर 5.55 प्रतिशत दर्ज की गई थी.


11 अगस्त को सबसे ज्यादा केस
दरअसल इस महीने के शुरूआत में कोरोना केस में काफी अधिकता देखी गई थी लेकिन पिछले एक हफ्ते से धीरे-धीरे कोरोना का ग्राफ नीचे आ रहा है. दिल्ली में 3 अगस्त को पिछले छह महीनों में पहली बार सबसे ज्यादा 2 हजार मामले सामने आए थे. इनमें 2,073 लोग पॉजिटिव थे. वहीं ये संख्या लगातार बढ़ रही थी. 11अगस्त को इस महीने में सबसे ज्यादा  2,726 केस आए. वहीं प्रदेश में 14 अगस्त कोरोना केस की संख्या घटने लगी है. अब शहर में एक हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 


लोगों को छोड़नी होगी लापरवाही
संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक एसके अरोड़ा ने बताया कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाह हो गए हैं. इसीलिए उनके अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी. उन्होंने कहा कि लोगों को लापरवाही छोड़नी होगी. तभी कोरोना से बचा जा सकता है.


देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,256 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 10,256 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए. देश का सक्रिय केस 95,000 अंक से नीचे गिर गया. पिछले 24 घंटों में कुल 13,528 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं. देशभर में कोरोना से अबतक 4 करोड़ 37 लाख 70 हजार 913 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 98.61 फीसदी है. कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 556 लोगों की मौत हो गई है.



यह भी पढ़ें:


दिल्ली में AAP-BJP में तनातनी के बीच आज विधानसभा का विशेष सत्र, हंगामेदार रहने के आसार


Indian Railways: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 28 अगस्त को ये चार ट्रेनें रहेंगी कैंसिल