Corona Virus In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है. ताजा आंकड़े जो सामने आ रहे हैं वे डराने वाले हैं. घनी आबादी वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, दक्षिणी दिल्ली में संक्रमण दर 21.55 फीसदी तो पूर्वी दिल्ली में 21.15 फीसद है.
संक्रमण दर शहादरा में 9.73 फीसद और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 9.09 फीसद
संक्रमण दर की स्थिति की बात करें तो दिल्ली के इन दोनों भागों की तुलना में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की स्थिति सबसे अच्छी है. यहां संक्रमण दर सबसे कम 3.74 फीसदी रही है. मध्य दिल्ली में ये संक्रमण दर 17.77 फीसद है जबकि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में थोड़ा कम 16.02 फीसद है. उत्तर पश्चिम दिल्ली का संक्रमण दर 14.3 है. पश्चिमी दिल्ली में स्थिति थोड़ी और बेहतर है, वहां संक्रमण दर 14.04 फीसद है. उत्तर दिल्ली में 12.50% और नई दिल्ली में 12.31 फीसद है. शाहदरा में 9.73 फीसद, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 9.09 फीसद है.
मौसमी बीमारियों के साथ कोरोना का संक्रमण भी बढ़ा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि मौसमी बीमारियां बढ़ी हैं. इसके के साथ कोरोना के मामलों ने भी तेजी से गति पकड़ ली है. गनीमत है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित नहीं कर रहा है. फिर भी उन लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है, जो पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं.कोरोना के मामले में केवल दिल्ली ही नहीं देश भर में एक बार फिर बढ़ रहे हैं. खैरियत ये है कि लोग संक्रमण की चपेट में आने के बाद जल्दी ही ठीक हो जा रहे हैं. फेफड़ों में जिन्हें पहले से इंफेक्शन है, या फिर बुजुर्ग हैं. उन्हें ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें :-Antibiotics: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सर्दी-खांसी-बुखार होने पर न करें एंटीबॉयोटिक के इस्तेमाल, सरकार ने जारी की चेतावनी