Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान मिले 1,372 नए कोरोना मामले, छह मरीजों की हुई मौत
Delhi Corona News: दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 1,372 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15 फीसदी हो गया है.
Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,372 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 17.85 प्रतिशत हो गई है, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. उक्त आंकड़ें सात अगस्त के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था.आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 19,70,899 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 26,336 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण की दर सात अगस्त को 17.85 प्रतिशत दर्ज की गई, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. तब संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 15 फीसदी के करीब
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है और पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15 फीसदी के करीब पहुंच गया है. राजधानी में बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों को कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों का सबसे बड़ा कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना है. अधिकारियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं होने की स्थिति में सरकार ने 11 राजस्व जिलों के जिलाधिकारियों को चालान जारी करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
देश में मिले 12,751 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 12,751 नए मामले सामने आए हैं और 16,412 लोग ठीक हुए. वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 131807 हो गई है. एक दिन पहले यानी आठ अगस्त को कोविड के 16,167 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं.