Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई है. इसे देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि सरकार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के दिशा-निर्देशों से तीन गुना अधिक कोरोना टेस्ट कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि रविवार को कोरोना के लगभग लगभग 17,000 नए मामले दर्ज हो सकते हैं. हालांकि रविवार को 18,286 मामले दर्ज हुए. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में इस समय अस्पतालों में लगभग 2,600 बेड्स इस्तेमाल में हैं, वहीं 13,000 बिस्तर खाली हैं.


उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले एक महीने से हर दिन लगभग 60,000 से 1 लाख कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. शनिवार को लगभग 67,000 टेस्ट किए गए थे. साथ ही सत्येंद्र जैन ने आईसीएमआर द्वारा दिशा-निर्देशों में किए गए बदलाव का स्वागत किया, जिसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया है, उसे कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है, जब तक कि वह व्यक्ति उम्र के आधार पर 'हाई रिस्क' की श्रेणी में न हो. उन्होंने कहा कि जो लोग बीमार हैं, उन सभी का टेस्ट किया जा रहा है.


सकारात्मकता दर में आएगी कमी: स्वास्थ्य मंत्री


स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि अस्पतालों में भर्ती स्थिर है और उम्मीद है कि समय के साथ सकारात्मकता दर कम होने लगेगी. इस बीच दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन नए कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की और 30.64 प्रतिशत की सकारात्मकता दर से 20,718 नए मामले सामने आए, जो 1 मई 2020 के बाद सबसे अधिक है. दिल्ली में 15 जनवरी को 54,141 आरटी-पीसीआर सहित 67,624 टेस्ट किए गए.


दिल्ली ने इस साल 13 जनवरी को 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक, 98,832 टेस्ट किए गए थे. एक दिन बाद 14 जनवरी को 79,578 टेस्ट किए गए, जिनमें 24,383 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को भारत में पिछले 24 घंटों में 2,71,202 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए थे.


ये भी पढ़ें-


Corona Cases: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के चलते हमारे यहां बढ़ रहे मरीज, सत्येन्द्र जैन ने दिया ये जवाब


Corona Vaccination: बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर गुड न्यूज़, मार्च से लग सकता है 12-14 साल के बच्चों को टीका