Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना पूरे देश में तेज़ी से फैल रहा है लेकिन अभी काफ़ी माइल्ड है, ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है. होम आइसोलेशन की ज़रूरत पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में पांचवी लहर आ गई है.
दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ गई है
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवी लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10 हजार पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 प्रतिशत होगा.
प्राइवेट अस्पताल में आरक्षित बिस्तरों की संख्या को 10% से 40% करने के लिए कहा गया है
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि, "प्राइवेट अस्पतालों को कहा गया है कि कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता के 10% से बढ़ाकर 40% कर दें. वहीं उन्होंने कहा कि मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. आज तकरीबन 10 हजार केस सामने आये है और संक्रमण दर 10% के क़रीब पंहुच गयी है. वहीं उन्होंने कहा कि हजारों में केस आ रहे हैं इसलिए जीनोम सीक्वेसिंग संभव नहीं है.
सीएम अरविंद केजरीवाल की तबियत अब ठीक है
स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या कम है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल की तबियत को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे ठीक है.जिनको लक्षण है, वो होम आईसोलेशन में है.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में सरकार ने मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया. इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी. उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा और केवल जरूरी सेवाओं में उन्हें दफ्तर जाना होगा. प्राइवेट ऑफिस में भी वर्क फॉर्म होम ही होगा. उन्हें 50 फीसदी की क्षमता करने के साथ काम करने की अनुमति होगी. सिसोदिया ने आगे बताया कि बस और मेट्रो पहले की तरह चलेंगे लेकिन बिना मास्क के इजाजत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-