Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 739 नए मामले रिपोर्ट किए गए वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में 3026 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 905 मरीज ठीक भी हुए. केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 1.48% है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल एक्टिव केस में से 1945 मरीज होम आइसोलेट हैं. वहीं कुल 368 मरीज भर्ती हैं. बताया गया कि कुल भर्ती मरीजों में से 162 आईसीयू, 123 ऑक्सीजन सपोर्ट, 40 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं 237 मरीज दिल्ली के और 82 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं.
क्या है दिल्ली में टीकाकरण का हाल?
विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 18 हजार 738 बेड्स खाली हैं. वहीं सैंपलिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 50 हजार 35 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. अब तक 3 करोड़ 58 लाख 25 हजार 678 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
टीकाकरण की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 61 हजार 697 खुराक दी गई जिसमें से 8 हजार 524 खुराक पहली, 50 हजार 202 खुराक दूसरी, 2971 खुराक प्रिकॉशन डोज और 15-17 आयुवर्ग के किशोरों में 28 हजार 176 खुराक दी गई है.
अब तक 26,091 मरीजों की मौत
दिल्ली में टीकों की अब तक 3 करोड़ 7 लाख 78 हजार 437 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 1 करोड़ 72 लाख 14 हजार 272 खुराक पहली, 1 करोड़ 31 लाख 90 हजार 419 खुराक दूसरी, 3 लाख 73 हजार 746 प्रिकॉशन डोज और 15-17 आयुवर्ग में 12 लाख 67 हजार 275 खुराक दी जा चुकी है.
वहीं महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 18 लाख 54 हजार 167 केस पाए जा चुके हैं और 18 लाख 25 हजार 50 मरीज ठीक हो चुके हैं, हालांकि इस दौरान 26 हजार 91 मरीजों की मौत भी हुई .
यह भी पढ़ें: