Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी घटते जा रहे हैं. शनिवार को भी नये कोरोना केस में गिरावट दर्ज की गई है. ताजा मामलों की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 920 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान 13 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी कोरोना से स्वस्थ होकर 1,388 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. प्रदेश फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 4,331 है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 977 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे और 12 लोगों की मौत हुई थी.


पॉजिटिविटी रेट में शुक्रवार के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी शुक्रवार को 1591 लोग डिस्चार्ज हुए थे. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 1.73% थी, जबकि 56 हजार 444 सैंपल्स की जांच हुई थी. 



दिल्ली ने शनिवार को 920 नये कोविड -19 मामले और 13 मौत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी दर अब 1.68 फीसदी हो गई है. शुक्रवार को 977 नए कोविड मामलों सामने आये थे, जिसमें 44 दिनों की अवधि के बाद 1,000 से कम दैनिक मामले दर्ज किये गये थे. शुक्रवार को 42 दिनों में पहली बार 2 फीसदी से कम की पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई.


इसे भी पढ़ें :


Delhi News: दिल्ली सरकार Migrants के लिए शुरू करेगी सहायता केंद्र, आधार-राशन कार्ड समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स के लिए नहीं पड़ेगा भटकना


JMI Students Protest: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने कैम्पस न खोले जाने पर जतायी नाराजगी, किया विरोध-प्रदर्शन