Delhi Corona Today Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,104 नए मामले सामने आये हैं वहीं 1,958 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 12 मौतें भी हुई हैं. सक्रिय मामले 5,438 हैं वहीं पॉजिटिविटी दर 2.09 फीसदी है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार अब बहुत धीमी हो चुकी है. दिल्ली में तय लक्ष्य से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) हो चुका है. दिल्ली में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके दिए जा चुके हैं. यानी निर्धारित लक्ष्य से करीब 10 फीसदी ज्यादा वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज दी जा चुकी है. हालांकि अब भी 43 लाख 93 हजार 880 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी जानी बाकी है.
दिल्ली में 18 साल से ज्यादा के कितने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन ?
वहीं बता दें कि दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र के 1.48 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था. मंगलवार देर शाम तक कुल 1 करोड़ 71 लाख 22 हजार 919 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका था. इनमें 15 से 18 साल के करीब 8.60 लाख किशोर शामिल हैं. यानी 18 साल से ज्यादा उम्र के 1 करोड़ 62 लाख 2 हजार 919 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है.
दिल्ली में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण की क्या है वजह?
वहीं वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि दिल्ली में काफी संख्या में लोग काम-काज के लिए बाहर से आते हैं. इसके साथ ही एनसीआर के शहरों से भी लोगों ने दिल्ली में अपना वैक्सीनेशन करवाया है. निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण होने की एक वजह ये भी हो सकती है. लेकिन जिन लोगों ने टीके की दूसरी डोज अभी तक नहीं ली है उन्हें फौरन टीका लगवाना चाहिए. क्योंकि टीके की दोनों डोज नहीं लेने वाले लोग ही तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इसलिए वैक्सीनेशन कराना बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ें :
CBI ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, ये है पूरा मामला
DU Re-opening: हॉस्टल में कमरे के लिए स्टूडेंट्स को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, जानें वजह