Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 14 मौतें भी हुई हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 2,506 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 8,869 है. बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1,604 नए मामले सामने आए थे वहीं 17 लोगों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को कोरोना से 3,324 लोग ठीक भी हुए थे, जबकि  सक्रिय मामले 9,979 थी जो आज और घटकर 8,869 हो गई है.


बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च 2020 से शिक्षा संस्थान प्रभावित हैं. दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थानों को सोमवार से शुरू होने वाले सभी बैच के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए कहा गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी समेत अन्य कई यूनिवर्सिटी पिछले 2 साल से कोरोना के चलते प्रभावित हैं. हालांकि अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ऑफलाइन परीक्षाओं की इजाजत के चलते एक बार फिर से कॉलेजों में रौनक देखने को मिलेगी.



 
सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में COVID -19 प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए काम किया जा रहा है. इसलिए अपने (होम सेंटर) घरेलू केंद्रों पर शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए जल्द आयोजित होने वाले सेमेस्टर के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा सकती हैं.


इसे भी पढे़ं :


Delhi News: 11 फरवरी तक आएगा दिल्ली के तीनों नगर निगम का बजट, जनता को लुभाने के लिए हो सकते हैं ये ऐलान


Delhi News: दिल्ली में म्युनिसिपल चुनावों को लेकर हलचल बढ़ी, एसडीएमसी में अटल आहर योजना की नए सिरे शुरुआत