Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जारी की गई स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,265 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 1 की मौत हुई है. दो-तीन दिन पहले यह आंकड़ा 500 केस के पास आ गया था लेकिन अब फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 18886 कोरोना के टेस्ट हुए जिसमें से 1109 कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिनका पॉजिटिविटी रेट 5.87 प्रतिशत रहा वहीं 1265 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हुई.
दिल्ली में इस समय कोविड के 2958 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 258 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली में पिछले दो दिनों बाद फिर से एक दिन में 1,000 से उपर कोरोना के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 874 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे और कोरोना संक्रमण के कारण चार लोगों की मौतें हुईं थी जब पॉजिटिवी रेट 5.18 प्रतिशत था. वहीं सोमवार को कोरोना के 628 मामले दर्ज हुए थे और तीन लोगों की मौतें हुईं थी इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 8.06 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
Delhi Govt Free Ration Scheme: दिल्ली में अब 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री राशन, CM केजरीवाल ने किया एलान
दिल्ली में 20 जून को 1,060 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे, जब पॉजिटिविटी रेट 10.09 प्रतिशत था. दिल्ली में 24 जनवरी के बाद से यह सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट था. वहीं दिल्ली में ओमाइक्रोन के BA.4 और BA.5 वेरिएंट के कुछ मामलों की भी जानाकारी सामने आई है, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे गंभीर संक्रमण का कारण नहीं हैं.