Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 123 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 106 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. इसके अलावा 1 मरीज की संक्रमण से मौत हो गई. दिल्ली सरकार  के अनुसार फिलहाल 459 केस एक्टिव हैं इसमें से 315 होम आइसोलेट हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में 24 हजार 706 सैंपल्स की जांच हुई है जिसके बाद कुल जांच की संख्या 3 करोड़ 73 लाख 25 हजार 456 हो गई है.


वहीं भर्ती मरीजों की बात करें तो 63 मरीज फिलहाल भर्ती हैं. इसमें से 42 मरीज कोरोना के संदिग्ध हैं. वहीं कोरोना के 21 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा 2 आईसीयू , 7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. कुल भर्ती संक्रमित मरीजों में से 18 दिल्ली के और 3 दिल्ली  के बाहर के हैं.


दिल्ली सरकार के अनुसार फिलहाल 10, 739 बेड्स खाली हैं. वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में टीकों की 70 हजार 121 खुराकें दी गई हैं. इसमें से 41 हजार 568 को पहली, 24 हजार 42 को दूसरी, 4511 को प्रिकॉशन डोज और 15-17 आयुवर्ग के 7082 खुराक दी गई. दिल्ली सरकार के अनुसार अब तक टीकों की 4 लाख 74 हजार 449 खुराक बतौर प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है. वहीं 15-17 आयुवर्ग में टीकों की 17 लाख 11 हजार 935 खुराक दी जा चुकी है.


दिल्ली में 26, 152 लोगों की मौत
वैक्सीनेशन की शुरुआत होने से लेकर अब तक दिल्ली में टीकों की कुल 3 करोड़ 25 लाख 39 हजार 601 खुराक दी जा चुकी है. इसमें से 1 करोड़ 77 लाख 58 हजार 425 को पहली और 1 करोड़ 43 लाख 6727 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


केंद्र शासित प्रदेश में महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक 18 लाख 64 हजार 857 मामले पाए जा चुके हैं. इसमें से 18 लाख 38 हजार 246 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहं 26 हजार 152 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:


MCD Amendment Bill 2022: दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक करने का बिल लोकसभा से हुआ पास


Delhi MCD Unification: लोकसभा में दिल्ली सरकार पर बरसे अमित शाह, जानें इस पर क्या बोले मनीष सिसोदिया?