Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 161 नए मामले, 228 लोग हुए ठीक और 1 की मौत
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 228 लोग ठीक हुए हैं.
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 228 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हो गई. वहीं 792 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 36 हजार 731 सैंपल्स की जांच हुई.
अब तक दिल्ली में 2 करोड़ 68 लाख 69 हजार 501 सैंपल्स की जांच हुई है.दिल्ली सरकार के अनुसार कुल एक्टिव केस में से 586 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 95 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
12,744 बेड खाली
बताया गया कि 17 मरीज आईसीयू, 22 ऑक्सीजन सपोर्ट, 3 वेंटिलेटर पर है. वहीं 50 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल भर्ती मरीजों में से 39 दिल्ली के और 4 लोग दूसरे राज्य के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल 12 हजार 744 बेड खाली हैं.
टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में टीकों की 26,380 खुराक दी गई. इसमें से 3200 को पहली और 21603 खुराक दी गई है. वैक्सीनेशन की शुरुआत होने के बाद से अब तक 3 करोड़ 17 लाख 28 हजार 80 खुराक दी जा चुकी है. जिसमें से 1 करोड़ 73 लाख 29 हजार 419 खुराक पहली और 1 करोड़ 39 लाख 71 हजार 438 दूसरी खुराद दी जा चुकी है.
वहीं प्रिकॉशन डोज की बात करें तो बीते 24 घंटे में 1577 खुराक दी गई जिसके बाद अब तक कुल 4 लाख 27 हजार 223 खुराक दी जा चुकी है. 15-17 आयुवर्ग के 6060 किशोरों को टीके की खुराक दी गई जिसके बाद इस वर्ग में टीकाकरण की संख्या 16 लाख 6954 खुराक हो गई है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: 35.99 करोड़ रुपये से बदलेगी दिल्ली सेक्रेट्रिएट की तस्वीर, जानें क्या है प्लान
Delhi News: दिल्ली के नए उपराज्यपाल पर चर्चाएं तेज, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उठाया यह सवाल