Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,286 नए मामले सामने आए और 28 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 89,819 हो गए हैं. राजधानी में इस वक्त पॉजिटिविटी दर भी घटकर 27.87 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कल के मुकाबले कम है, शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 30.64 फीसदी थी.
रविवार को जारी दिल्ली कोरोना बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के अब तक के मामले 17 लाख के पार हैं. वहीं शनिवार की तुलना में संक्रमण दर घटकर 27.87 फीसदी हो गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 25,363 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल दिल्ली में होम आइसोलेशन में 68,411 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 5.25 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 93.26 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में 21,846 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 24 घंटे में हुए 65,621टेस्ट हुए इनमें (RTPCR टेस्ट 54,141 और एंटीजन 11,480 हैं. अब तक टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,40,60,063 है. वहीं दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 32,983 है. कोरोना से फिलहाल मृत्युदर 1.48 फीसदी हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में शनिवार को भी कमी आई थी. दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,718 नए मामले सामने आये थे. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई गई थी. शनिवार तक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93,407 हो गई. शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 30.64 थी है, जबकि शुक्रवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए थे जबकि 34 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी.
इसे भी पढ़ें :
Delhi News: प्राचीन हनुमान मंदिर को जल्द होगा सौंदर्यीकरण, नई दिल्ली नगर परिषद ने बनाया ये प्लान