Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,668 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की मौत भी हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,895 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 13,630 हो गई है. जबकि दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,028 नए मामले सामने आए थे. वहीं कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौतें हुई थी. बुधवार को एक्टिव केस 14,870 थे और पॉजिटिविटी दर 4.73 फीसदी दर्ज की गई थी जबकि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 2683 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे. 



DDMA की बैठक चार फरवरी को 


दिल्ली में कल यानी चार फरवरी को DDMA (दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) की बैठक होनी है. इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी, जिसके बाद यह तय किया जायेगा कि दिल्ली में जो प्रतिबंध लगाये गये हैं क्या उनमें किसी तरह की ढील दी जा सकती है या नहीं. हालांकि इससे पहले 27 जनवरी को जो DDMA की मीटिंग हुई थी उसमें बाजारों को पूरी तरह खोलने के साथ-साथ सरकारी दफ़्तर, सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया था.


ऐसे में इस बार की मीटिंग को लेकर सबका ध्यान इस बात पर है कि क्या अब दिल्ली में स्कूल और जिम भी खोले जा सकेंगे. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आयी है, संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे चली गयी है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि अब स्कूल और जिम खोलने और नाइट कर्फ्यू खत्म करने पर सरकार फ़ैसला ले सकती है.


इसे भी पढ़ें :


पिछले तीन महीने से वेतन न देने का विरोध कर रहे दिल्ली के डॉक्टर्स, अब मिली टर्मिनेशन की चेतावनी


Delhi Digital School: डिजिटल हुआ दिल्ली में द्वारका का ये प्राथमिक स्कूल, टैबलेट और स्क्रीन से होगी पढ़ाई