Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना फिर से धीरे-धीरे बढने लगा है, पिछले कई दिनों से दिल्ली में 2 हजार से उपर कोरोना के मामले निकल रहे हैं. रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2423 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है और पॉजिटिविटी रेट 14.97 प्रतिशत तक पहुंच गया है. दिल्ली में इस समय कोरोना के 8045 एक्टिव केस हैं.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के रविवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16186 टेस्ट हुए जिसमें से 2423 कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई और 1725 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए. हैरानी की बात ये है कि दिल्ली में इस समय पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के करीब पहुंच गया है. क्योंकि इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस दौरान कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14.97 के करीब पहुंचा. इस समय दिल्ली में 5173 कोरोना से संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 449 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.


Delhi Excise Policy: एक्साइज पॉलिसी लागू करने में चूक पर LG का बड़ा एक्शन, IAS समेत 11 अधिकारी निलंबित


दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों में 157 मरीज आईसीयू में, 124 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 16 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. जिसमें से 378 मरीज दिल्ली के हैं और 71 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में टेस्टिंग की बात करें तो 11260 का आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी हुआ है. इसके अलावा 4926 का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है. दिल्ली में अब तक 39618166 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25468 को कोरोना वैक्सीन लगी है, जिसमें से 1810 को पहली डोज और 4052 को दूसरी डोज लगी है. दिल्ली में अब तक 1969527 कोरोना के मरीज निकल चुके हैं. 


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार, कल से पसीने छुड़ाएगी गर्मी, जानें- मौसम का ताजा अनुमान