दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 249 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 338 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 1,261 हैं. संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई वहीं, संक्रमण दर 0.59 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
आंकड़ों के अनुसार आज लगातार दूसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,134 लोगों की जान गई है. ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नए मामलों के सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,61,712 हो गयी है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, 2 महीने में 300 लोगों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 42,364 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 274 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.58 फीसदी रही.
दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 302 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.63 फीसदी रही और चार लोगों की मृत्यु हुई. दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले आए थे जिसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी थी जो संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी.
इसे भी पढ़ें: