Delhi Corona Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 13 जनवरी के बाद से लगातार गिरावट का दौर जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 274 नये मामले सामने आये हैं. वहीं इस दौरान 390 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,350 है. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक भी व्यक्ति के मौत होने की सूचना नहीं है. 


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा अपडेट के मुताबिक शनिवार को दर्ज 274 नये कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 18,61,463 पर पहुंच गई है वहीं अब तक 26,134 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.


Milk Price Hike: मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में बढ़ाई दूध की कीमत, जानें कब से लागू होगा नया रेट?



दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक दिन पहले राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 47, 652  था. वहीं दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 302 मामले सामने आये थे. शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 0.63 फीसदी थी जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई थी.


बता दें कि 13 जनवरी को सबसे ज्यादा दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 28, 867 मामले सामने आने के बाद मामले में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था. वहीं दिल्ली में 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6 फीसदी दर्ज की गयी थी.  


इसे भी पढ़ें:


Delhi Weather Update: दिल्ली में चढ़ने लगा पारा, 27.2 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान, जानें मौसम का पूरा हाल