Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 460 नए मामले पाए गए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं फिलहाल 2085 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामले आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के कुल 18 लाख 58 हजार 614 नए मामले पाए गए वहीं 18 लाख 330 हजार 412 लोग ठीक हुए. इसके अलावा 26 हजार 117 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में फिलहाल कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.81% है 


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल एक्टिव में से 1483 लोग होम आइसोलेट और 142 मरीज भर्ती हैं. वहीं फिलहाल राज्य में 14 हजार 329 बेड्स खाली हैं. इसके अलावा कुल भर्ती मरीजों में से 56 आईसीयू में है तो वहीं 64 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 13 वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. इसके अलावा कुल मरीजों में 106 दिल्ली और 33 बाहर के निवासी है.


टीकाकरण का क्या है हाल?
दूसरी ओर सैंपलिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 56 हजार 984 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक दिल्ली में 3 करोड़ 62 लाख 39 हजार 427 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.


दूसरी ओर टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में 52 हजार 770 लोगों को टीके की खुराक दी गई. इसमें 6953 को पहली और 42 हजार881 को दूसरी खुराक दी गई. वहीं 2936 को प्रिकॉशन डोज दिया गया. वहीं 15 से 17 आयुवर्ग के किशोरों की बात करें बीते 24 घंटे में 19 हजार 249 खुराक दी गई. अब तक 14 लाख 57 हाजर 697 खुराकें दी जा चुकी हैं.


वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब तक दिल्ली में 3 करोड़ 12 लाख 33 हजार 531 खुराक दी जा चुकी है जिसमें 1 करोड़ 72 लाख 71 हजार 656 को पहली और 1 करोड़ 35 लाख 63 हजार 190 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा 39 लाख 86 हजार 855 को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Metro News: मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रविवार को इस रूट पर कुछ देर के लिए बंद रहेगी सेवा


Hijab Controversy: हिजाब विवाद के बीच दक्षिण दिल्ली नगर निगम का बड़ा फैसला, स्कूलों में धार्मिक पोशाक पहनने पर लगाई 'रोक'