Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 712 नए मामले, 593 मरीज हुए ठीक, 1 की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 712 नए मामले पाए गए हैं. यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले पाए गए हैं. यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार रात दी. मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस समयावधि में दिल्ली में 593 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 1 मरीज की मौत हुई. वहीं दिल्ली में फिलहाल 2 हजार 327 केस एक्टिव हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 4.47 फीसदी है.
दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 15 हजार 943 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद अब तक कुल जांच की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 93 लाख 84 हजार 267 हो गई है. वहीं बीते दिन में 1 मरीज की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में कोरोना से 26 हजार 298 मरीजों की मौत हो चुकी है.
27 मरीज आईसीयू में भर्ती
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्य में कुल एक्टिव केस में से 1508 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 107 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. सरकार के कोविड अस्पतालों में 118 मरीज भर्ती हैं. वहीं 11 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना के संदिग्ध माने जा रहे हैं. वहीं 107 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. 27 मरीज आईसीयू, 27 मरीज, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं 87 मरीज दिल्ली और 20 मरीज राज्य के बाहर के हैं.
इसके साथ ही दिल्ली में कोविड रोधी टीकों की अब तकक 3 करोड़ 55 लाख 71 हजार 218 खुराकें दी जा चुकी हैं. महामारी के शुरु होने से अब तक दिल्ली में 19 लाख 47 हजार 25 मामले पाए जा चुके हैं जिसमें से 19 लाख 18 हजार 400 ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Yellow Line पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन मेट्रो की स्पीड रहेगी धीमी, जानें- क्या है वजह