Delhi Corona News: दिल्ली के वसंत कुंज(Vasant Kunj) इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के कम से कम पांच छात्र और कर्मचारियों की जांच में गत सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. अभिभावकों के एक वर्ग का दावा है कि स्कूल ने उन्हें इसकी सूचना नहीं दी और बच्चे संक्रमितों के साथ कक्षा में शामिल होते रहे है.कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी लापरवाही बरती जा रही है.


छात्रों में कोविड संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी


स्कूल ने इस आरोप का खंडन किया है. एक अभिभावक ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर के छात्रों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हो रही है और नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.  बच्चों के स्कूल में कम से कम आठ बच्चों और दो कर्मचारियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. लेकिन स्कूल ने अभिभावकों को सूचना नहीं दी. स्कूल सामान्य तरह से चल रहा है. अभिभावकों ने स्कूल के कर्मचारियों पर घोर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर इसी तरह लापरवाही बरती गई तो बच्चों का जीवन खराब हो जाएगा. 


नोएडा और गाजियाबाद के निजी स्कूलों में भी आ रहे संक्रमण के मामले


स्कूल प्रबंधन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि जिस कक्षा में छात्र संक्रमित पाया गया है. उस कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थियों के अभिभावकों को कक्षा के व्हाट्सऐप ग्रुप में इसकी जानकारी दी गई है. नोएडा और गाजियाबाद के निजी स्कूलों में भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इस संकट की घड़ी में सभी निजी स्कूलों को कोरोना जैसी भयंकर बिमारी से बचाव करने के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराए. 


यह भी पढ़े-


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 3 मार्च के बाद सामने आए सबसे ज्यादा केस


Delhi News: दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्कूलों के लिए नया परामर्श जारी, सरकार ने दिए ये निर्देश