Delhi Corona Update: दिल्ली(Delhi) में सोमवार को कोविड के ताजा मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले दिन के 613 के मुकाबले 377 है, जबकि फिर एक मौत हुई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस बीच कोविड संक्रमण दर मामूली बढ़कर 3.37 प्रतिशत हो गई, जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 3,228 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 910 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18 लाख 71 हजार 311 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,726 है.


अब तक कुल मामलों की संख्या 19 लाख के पार


नए मामलों के साथ शहर में कोविड के मामलों की कुल संख्या 19 लाख 735 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,196 हो गई है. शहर में कोविड के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या 1,486 है. पिछले 24 घंटों में कुल 11,198 नए टेस्ट किए गए - 9,819 आरटी-पीसीआर और 1,379 रैपिड एंटीजन. कुल 3,82,35,766 टेस्ट किए गए.


 5,776 लोगों का हुआ टीकाकरण,  4.97% दर से बढोत्तरी


जबकि 5,776 लोगों को टीके लगाए गए - 452 पहली खुराक, 1,573 दूसरी खुराक और 3,751 एहतियात खुराक.स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक 3,39,09,317 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 377 नए कोरोना के मामले आए है जबकि 910 ठीक हुए है और एक मौत की रिपोर्ट आई है. अब तक कुल 3,228 सक्रिय मामले है.अब तक  4.97% दर से बढोत्तरी हुई है.


यह भी पढ़े-


Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड में मारे गए 26 लोगों के परिजनों का लिया गया DNA सैंपल, NHRC की टीम ने की पड़ताल


Delhi News: भीषण गर्मी ने किया दिल्लीवासियों का हाल बेहाल, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बिजली की मांग