Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटों में 104 लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, जानिए आंकड़े
Delhi Corona Update: दिल्ली में बीत 24 घंटों में कोरोना के 104 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इन मामलों के बाद घट कर कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.37 फीसद हो गया.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के मुताबिक, मंगलवार को पूरे दिल्ली से कोरोना (Corona) संक्रमण के 104 नए मामले दर्ज किये गये, जबकि संक्रमण से एक की मौत हो गई. इन मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 0.37 फीसद हो गया है. वहीं इन मामलों के बाद दिल्ली में अब 18 लाख 64 हजार 3 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 26 हजार 148 पर पहुंच गया है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों और अस्पतालों में इलाज का यह है आंकड़ा
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 488 एक्टिव केस हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक कुल एक्टिव मामलों में से 355 मरीजों को होम आइसोलेशन रखा गया है, 29 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इसमें 25 मरीज दिल्ली के और 4 अन्य राज्यों के हैं. पूरे दिल्ली में 3 हजार 101 कन्टेनमेंट जोन हैं. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 11 हजार 394 बेड्स खाली हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 43 मरीज भर्ती हैं. वहीं 9 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. इसके अलावा 14 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. इसके साथ ही 3 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं जांच की बात करें तो बीते 24 घंटे में 28 हजार 300 सैंपल्स की जांच हुई, जिसके बाद अब तक कुल 3 करोड़ 71 लाख 43 हजार 757 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
सोमवार के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट रहा कम
दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 108 नए मरीज मिले थे, जबकि संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 0.49 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. सोमवार को को 98 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. दिल्ली में 13 जनवरी से कोरोना संक्रमण की दर कम हो गई है. बीते कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा सौ से अधिक आरहे हैं, जो आने वाले दिनों में चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें: