Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, इस साल जून में सबसे अधिक मौतें
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस साल 2022 में जून में दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जून में कोरोना से 51 मौत हुई हैं.
Delhi Coron Update News: कोरोना माहामारी का खतरा अभी भी थम नहीं रहा है, राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अभी भी रुक नहीं रहा है. इस साल दिल्ली में कोरोना संक्रमण का उतार चढ़ाव जारी है और इस साल 2022 में कोरोना से मरने वालों की संख्या पिछले पांच महीनों में बढ़ी है. कोरोना से इस साल फरवरी के बाद जून महीने में अधिक मौतों के मामले सामने आए है. दिल्ली में फरवरी से लेकर जून तक 157 लोगों की मौत हुई है, कोविड के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जून महीने में सबसे अधिक 51 मौते हुई हैं.
अगर दिल्ली के पिछले पांच महीनों में कोरोना से मरने वालों की बात करें तो फरवरी में 23, मार्च में 26, अप्रैल में 22, मई में 35 और जून में 51 मरीजों की मौत हुई थी. इसे साथ ही कोविड के बढ़ते आंकड़ों को देखें तो फरवरी में दिल्ली में कोरोना के 26941 मरीज थे, इसके बाद मार्च में 4734, अप्रैल में 17974, मई में 22336 और जून में 27610 मरीज थे.
पॉजिटिविटी रेट घटकर चार फीसदी से कम हुआ
कोरोना से हुई मौतों को लेकर सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर ने बताया कि पहले की तुलना में मौत के मामलों का स्तर बेहद कम है. डॉ जुगल किशोर ने कहा कि पहले बिना टीकाकरण के 200 मौत होती थी अब टीकाकरण के बाद उसका स्तर आधे से भी कम हो गया है.
वहीं दिल्ली में बीते कुछ समय में पॉजिटिविटी रेट घटकर चार फीसदी से कम हुआ है. शनिवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए. इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 969 रही, इसके साथ ही कोरोना से दो मौत के मामले सामने आएं. शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण की जांच दर 3.98 फीसदी दर्ज की गई.