Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है और राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार  दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1066 नए मामले और दो लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही कोरोना के 687 मरीज ठीक हुए हैं, इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 6.91 फीसदी रहा है. इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो इनकी संख्या 3239 है.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 15433 टेस्ट हुए और इस दौरान 6.91 पॉजिटिविटी रेट के साथ 1066 कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं 687 मरीज डिस्चार्ज हुए. दिल्ली में इस समय कोरोना से संक्रमित 1989 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 184 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की बात करें तो इनमें से 52 मरीज आईसीयू, 6 मरीज वेंटिलेटर पर और 50 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों में 144 दिल्ली के और 40  मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 


Delhi News: ऑनलाइन चालान भरने में लोगों को हो रही परेशानी, ट्रैफिक पुलिस ने क्या कहा?


कोविड टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10977 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुए और 4516 रेपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में 39445292 टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 27663 को कोविड वैक्सीन दी गई है जिसमें से 2899 को पहली डोज और 6415 को दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 18349 को तीसरी डोज दी गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 1950802 मामले दर्ज हुए हैं. 


Delhi News: इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर 500 से अधिक लोगों को ठगा, गैंग के मेंबर नहीं करते थे आपस में मुलाकात