Delhi Coronavirus Cases: कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi Marlena) ने कहा कि आप सरकार कोविड-19 स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों के लिए जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. वहीं इससे पहले दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
दरअसल, दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3347 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश की राजधानी में बुधवार को कोरोना के कुल 4827 टेस्ट किए गए. इसमें से 1149 लोग पॉजिटिव पाए गए. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 23.8 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 2017250 पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 26546 है.
गर्मी को देखते हुए ये दिशा निर्देश जारी
वहीं लगातार बढ़ती गर्मी के देखकर आज ही दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किए गए हैं. दरअसल, इस सर्कुलर के अनुसार दोपहर की शिफ्ट में एसेंबली पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान का जिक्र करते हुए शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा गया है कि स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें. साथ ही बच्चों को वाटर ब्रेक दिया जाएं.
देश भर में कितने मामले दर्ज किए गए
भारत ने पिछले 24 घंटों में 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो सात महीनों में सबसे अधिक हैं. विशेषज्ञों का कहना है, ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 सब वेरिएंट, जोकि न्यू सर्ज के लिए जिम्मेदार है उनकी चिंता का कारण नहीं है क्योंकि मौजूदा टीकाकरण इस समस्या को हल करने में सक्षम है.