Delhi Corona Update: राजाधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) एक बार फिर अपने पैर पसार चुका है. शहर में तीसरे दिन लगातार एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है.  हालांकि टेस्टिंग बढ़ने के बाद संक्रमण दर में गिरावट हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बीते रविवार यहां करीब 1083 नए कोरोना केस सामने आए है. जिसमें से 812 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.जबकि एक मरीज की मौत हो गई है.


जानिए रविवार को दिल्ली में कितने कोरोना केस मिले


बता दें कि दिल्ली शनिवार को कोरोना के 24177 टेस्ट किए गए है. जिसमें लगभग 4.48 फीसदी लोग पॉजिटीव पाए गए है. जिसके बाद शहर में अभी तक कुल 1874876 कोरोना के केस हो चुके है. हालांकि इनमें से अभी तक 1844734 लोग ठीक हो चुके हैं. लेकिन 26167 मरीजों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो चुकी है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.4 फीसदी हो गया है.वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3975 पहुंच गई है. जिसमें 2812 मरीज होम आईसोलेशन में है और 80 मरीज इस वक्त अस्पताल में भर्ती है.


Indore Car Race: इंदौर में आयोजित हुआ कार रेसिंग प्रोग्राम, 50 सुपर बाइक और 70 सुपर कारों ने लिया हिस्सा


देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 15,873 इतनी हुई


बता दें कि अस्पताल में भर्ती 80 मरीजों में से 31 आईसीयू, 28 ऑक्सीजन सपोर्ट और 5 मरीज वेंटिलेटर पर है. वहीं बात करें पूरे देश की पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से 44 मरीजों की मौत हो गई है और कोरोना संक्रमितों मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में एक्टिव केस की संख्या करीब 15,873 हो गई है. भारत में अब तक 187.65 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.


व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस में भोजपुरी एक्ट्रेस Neha Malik ने ढाया कहर, दिलकश अंदाज ने लूटा फैन्स का दिल