Delhi Coronavirus Cases: कोरोनावायरस को लेकर दिल्ली से एक बड़ी राहत की खबर आई है. इस महीने में दूसरी बार 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक भी मरीज नहीं मिला है, जो बताता है कि दिल्ली ने इस महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है. इससे पहले जनवरी महीने में ही 16 तारीख को जारी हुए हेल्थ रिपोर्ट में एक भी कोरोना मरीज के न मिलने का दावा किया गया था. इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट शून्य पर आ पहुंचा है, जो दिल्ली को नए वेरिएंट से मुकाबले के लिए भी तैयार रहने में मदद करेगा.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,258 कोरोनावायरस के टेस्ट किए गए हैं, जिसमे एक भी संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि नहीं की गई है, जो यह बताता है कि दिल्ली में कोरोना महामारी नियंत्रण में है. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट शून्य पर पहुंच गया है. वर्तमान में दिल्ली में कुल 11 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें 9 का इलाज घर पर चल रहा है. इसके अलावा 2 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने नए वेरिएंट से अलर्ट रहने को कहा
भले ही दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट से लोगों को हमेशा सचेत रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग मेट्रो और भीड़भाड़ की जगहों पर बचाव के लिए स्वयं मास्क का प्रयोग करते हैं, जो एक अच्छी पहल है. आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 20,07,368 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,522 है.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली सरकार की ये योजना है बेहद खास, घर बैठे ही हो जाते हैं इन विभागों से जुड़े काम!