Delhi Corona Update : दिल्ली में रविवार को कोरोना के 63 नए मामले सामने आए, जिसमें एक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन संक्रमण का भी मामला सामने आया. ये 25 अगस्त के बाद से दिल्ली में एक दिन में नए संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 25 अगस्त को दिल्ली में 65 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे. दिल्ली में 63 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अब पॉजिटिविटी रेट 0.11 फीसदी हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में करीब तीन सप्ताह के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 0.10 फीसदी के पार गई हुई है.
पॉजिटिविटी रेट 12 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 55,711 कोरोना टेस्ट हुए हैं. जिसमें से RT-PCR/ CBNNT टेस्ट 48,432 और रैपिड एंटिजेंट टेस्ट 7,279 हुए हैं. इससे पहले दिल्ली में 12 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो गई है. 12 नवंबर को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.12 फीसदी थी, तब 49,874 टेस्ट में 62 नए संक्रमित मिले थे. हालांकि सबसे अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई. जबकि पहले ही दिल्ली में कोरोना से कुल 25,098 मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को मिले 62 नए केसों के बाद दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14,41,358 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें से 14.15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित होने के बाद रिकवर हो गए हैं.
पिछले सप्ताह दिल्ली में बढ़े हैं कोरोना संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब भी 86 कंटेनमेंटे जोन हैं. वहीं राज्य में 8,969 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,791 कोविड ICU बेड दिल्ली शहर में हैं, जिसमें से 2,723 रविवार को रात 11 बजे तक खाली थे. वहीं दिल्ली सरकार के ऑनलाइन कोरोना डैस बोर्ड के अनुसार 1,389 ICU वेंटिलेटर बेड में से 1,369 बेड अब भी खाली हैं. एक सप्ताह पहले की तुलना में पिछले सप्ताह दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. दिल्ली में शनिवार को भी 0.08 फीसदी की पॉडिटिविटी रेट से 51 नए कोरोना संक्रमित मिले थे.
ये भी पढ़ें-