Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का असर, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी से जुड़ा हुआ बड़ा एलान
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के बाद सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने सरकारी कर्मियों की छुट्टी पर अहम फैसला लिया है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona In Delhi) के मामलों में कमी और पॉजिटिविटी रेट गिरावट के बाद दिल्ली सरकार के सर्विस डिपार्टमेंट (Delhi Service Department) ने कोरोनोवायरस महामारी की वजह से 5 जनवरी को जारी "छुट्टी रद्द करने" के आदेश को वापस ले लिया है.
राजधानी में जब इस साल की शुरुआत में जब ओमिक्रोन के मामले बढ़े और रोजाना के मामलों ने 1,000 का आंकड़ा पार किया तब दिल्ली सरकार ने 5 जनवरी को अपने सभी विभागों और स्कूलों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं. दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन और नियंत्रण के साथ ही वैक्सीनेशन, सैंपलिंग, और अन्य इंतजाम के लिए छुट्टियां रद्द की थी.
14 फरवरी को जारी एक आदेश में सर्विस डिपार्टमेंट ने कहा "कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद छुट्टियों के संबंध में 5 जनवरी को जारी आदेश वापस लिया जा रहा है."
दिल्ली में 586 नए मामले
बता दें सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 586 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इस समयवाधि में 4 लोगों की मौत हुई और 1092 लोग ठीक हो गए. नए मामले दर्ज किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3416 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल एक्टिव केस में से 2361 मरीज होम आइसोलेट हैं वहीं 469 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल18,643 बेड्स खाली हैं.
वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक दिल्ली में 3 करोड़ 53 लाख 5 हजार 393 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 1 करोड़ 71 लाख 80 हजार 682 खुराक पहली, 1 करोड़ 29 लाख 94 हजार 918 खुराक दूसरी है. वहीं अब तक 3 लाख 59 हजार 793 को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.