Delhi Corona News: कोरोना के मोर्चे पर दिल्ली में राहत की खबर, जानिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा?
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राहत की खबर दी है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल तक पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है.
Corona News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राहत की खबर दी है. उन्होंने कहा है कि भले ही दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पताल तक पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसलिए लोग घर पर ही रह कर ठीक हो रहे हैं. अस्पतालों में लगभग 10,000 बेड में केवल 100 ऑक्यूपाइ़ड हैं बाकी खाली पड़े हुए हैं.
कोरोना के मोर्चे से दिल्ली में आई राहत की खबर
बता दें कि पिछले 6 दिनों से राजधानी दिल्ली में रोजाना 1000 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को पिछले 24 घंटे में 1367 नए मामले रिकॉर्ड हुए और एक मरीज की मौत हो गई. बुधवार को संक्रमण दर 4.50 फीसदी तक पहुंच गया था. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3,303 नए मामले रिकॉर्ड किए गए, जिसमें 41 फीसदी मरीज दिल्ली के हैं यानी कि देशभर में हर एक चौथा कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली का है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. दिल्ली में मंगलवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 796 थी. बुधवार तक बढ़कर 919 हो गई.
Bhalswa Landfill Site: AAP MCD प्रभारी बोले- छोटा गोला भी गिर गया तो पूरी कॉलोनी में लग जाएगी आग
'अस्पताल आनेवाले मरीजों की संख्या बेहद कम'
दिल्ली के किसी भी इलाके में कोरोना का मामला मिलने पर इलाके को जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है. कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों तक पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है. इस वक्त दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 5000 है. सरकार ने सभी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की सभी व्यवस्था की है. अस्पतालों में करीब 10,000 बेड की सुविधा है. दिल्ली में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. बूस्टर डोज भी लगवाया जा रहा है. इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है.
Delhi Covid Updates: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 1367 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट पहुंची 4.5 फीसदी