Deli Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 258 नए मामले सामने आए हैं और 499 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं हालांकि इस दौरान किस की मौत नहीं हुई. साल 2022 में पहली बार ऐसा हुआ है जब 1 दिन में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1845 एक्टिव केस हैं और 167 मरीज भर्ती हैं. बताया गया कि कुल मरीजों में से 1471 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 13 हजार 660 बेड खाली हैं. जांच की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 36 हजार 584 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद कुल जांचे गए सैंपल्स की संख्या 3 करोड़ 63 लाख 79 हजार 943 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल भर्ती मरीजों में से 44 आईसीयू, 51ऑक्सीजन सपोर्ट, 13 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं 89 लोग दिल्ली के निवासी हैं तो 25 लोग दिल्ली के बाहर के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण पर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में 7563 खुराक दी गई जिसमें 918 को पहली और 6341 को दूसरी खुराक शामिल है.
किशोरों को टीकों की 1935 खुराक
इसके अलावा 304 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई. वहीं 15 से 17 आयुवर्ग के किशोरों को 1935 खुराक दी गई जिसके बाद इस आयुवर्ग में अब तक 15 लाख 3 हजार 234 खुराक लगाई जा चुकी है.
वहीं अब तक 3 करोड़ 13 लाख 48 हजार 361 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 1 करोड़ 72 लाख 85 हजार 473 पहली और 1 करोड़ 36 लाख 58 हजार 714 दूसरी खुराक पा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 4 हजार 174 को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक 18 लाख 59 हजार 892 मामले पाए जा चुके हैं और 18 लाख 31 हजार 925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वहीं 26 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Liquor News: दिल्ली में अब शराब की MRP पर नहीं मिल पाएगी छूट, सरकार ने जारी किया यह आदेश