Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी भी अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के 393 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं सोमवार को संक्रमण के 377 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान दो मौतें भी हुई है.
दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कोविड संक्रमण की दर में मामूली गिरावट 3.35 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 2,910 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 709 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. इसी के साथ राजधानी में कोविड-19 से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख 72 हजार 20 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 2400 है.
पिछले 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा किए गए टेस्ट
वहीं नए कोविड मामलों के साथ, शहर में कुल मामलों की संख्या 19 लाख 1 हजार128 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार198 हो गई है. बता दें कि शहर में कोविड के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या 1 हजार 414 है. पिछले 24 घंटों में कुल 11 हजार 731 नए टेस्ट भी हुए हैं. इनमें 9,441 आरटी-पीसीआर और 1,290 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. इसी के साथ कुल 3, 82,47,497 टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4,233 वैक्सीनेशन लगाए गए हैं. इनमें 250 पहली खुराक, 873 दूसरी खुराक, और 3,110 एहतियात खुराक दी गई हैं. वहीं स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3 करोड़ 39 लाख 13 हजार 550 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें