Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,086 है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली में 26 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के अब तक 18,59,634 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,122 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 50,759 नमूनों की जांच की गई थी. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 440 मामले सामने आए थे, दो मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में, घर पर पृथक-वास में रहने वालों की संख्या में भी कमी सामने आई है.
पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं 56 हजार से अधिक टीके
इस बीच, 50,759 नए टेस्ट - 42,541 आरटी-पीसीआर और 8,218 रैपिड एंटीजन किए गए. पिछले 24 घंटों में कुल 3,63,43,359 टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में 56,538 टीके लगाए गए, जिनमें से 6,810 पहली खुराक और 46,709 दूसरी खुराक थीं. इस दौरान 3,019 सावधानियां भी बरती गईं. अब तक 3,13,40,798 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में, घर पर पृथक-वास में रहने वालों की संख्या में भी कमी सामने आई है.
यह भी पढ़ें-