Delhi Corona Update: दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए 1796 नए केस
Delhi News: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,796 मामले दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4410 हो गई है.
Covid 19 Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,796 मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में 483 मामलों का इजाफा हुआ है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4410 हो गई है. बीते 24 घंटे में 467 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी बढ़कर 2.44 फीसदी हो गई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूनों में से 54 प्रतिशत में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि GRAP के तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और अतिरिक्त पाबंदियां लगाने के संबंध में निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) करेगा.
किसी को फिलहाल ऑक्सीजन की जरूरत नहीं
मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं. वहीं, इनमें से 115 को सीधे हवाई अड्डे से ही अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में भर्ती 115 लोगों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है. अस्पताल में भर्ती किसी भी व्यक्ति को अभी तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी.