Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, पॉजिटिविटी रेट में कमी, पढ़ें अपडेट
Coronavirus: राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार (6 अप्रैल) को कोरोना के 606 नए मामले सामने आए. एक शख्स की मौत भी हुई. इसके अलावा बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 340 लोग ठीक भी हुए हैं.
Delhi Corona News: राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार (6 अप्रैल) को कोरोना के 606 नए मामले सामने आए, साथ ही एक शख्स की मौत भी हुई. इसके अलावा बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 340 लोग ठीक भी हुए हैं. नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल 2060 एक्टिव केस हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट करीब 17 फीसदी है.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3569 टेस्ट किए गए
बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 3569 टेस्ट किये गए. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 1337 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 117 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए तैयार किये गए अस्पतालों में कुल 7989 बेड हैं जिनमें से 124 यानी 1.55 प्रतिशत बेड भरे हैं जबकि 7865 (98.45%) बेड अभी भी खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटरों में बनाए गए 75 बेडों में से पूरे के पूरे बेड अभी खाली हैं. इसके अलावा कोविड हेल्थ सेंटरों में भी पूरे के पूरे 118 बेड खाली हैं.
MCD की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं, अब मेयर शैली ओबेरॉय ने कर दिया ये एलान
अस्पतालों में 124 मरीज भर्ती
दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 124 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 32 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, 9 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इनमें से 99 मरीज दिल्ली के हैं जबकि 18 मरीज दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2521 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. एक दिन पहले यानी बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 509 मरीज सामने आए थे.
5 अप्रैल को दिल्ली में कितने केस आए थे?
दिल्ली में बुधवार को कोरोना को 509 नए मामले सामने आए थे. पॉजिटिविटी रेट 26.54 फीसदी थी. बुधवार को दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 1795 थी. 5 अप्रैल को कुल 1918 कोरोना टेस्ट किए गए थे.
4 अप्रैल को 521 केस मिले थे
मंगलवार (4 अप्रैल) को 521 नए केस मिले थे. पॉजिटिविटी रेट 15.64 फीसदी थी. एक मरीज की भी मौत थी लेकिन उसकी मौत की प्राथमिक वजह कोरोना संक्रमण नहीं थी. मंगलवार को 3331 कोविड टेस्ट किए गए थे.