(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1151 नए केस, 15 लोगों की हुई मौत
Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1151 नए केस, 15 लोगों की हुई मौत
Delhi Corona Cases Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना के 1,151 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 15 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा है. हालांकि 2,120 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.
इतनी है संक्रमण की दर
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 43,951 कोरोना टेस्ट हुए थे, जिसमें से 1,151 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,885 हो गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण की दर 2.62 फीसदी तक आ पहुंची है.
इतने मरीज अस्पताल में भर्ती
दिल्ली में फिलहाल 5,715 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें से 875 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इन मरीजों में से 378 कोविड पेशेंट्स आईसीयू में हैं जबकि 328 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
वैक्सीनेशन हुआ तेज
वहीं दिल्ली में बच्चों का वैक्सीनेशन भी जोरों पर है. डेटा के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत छात्रों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. यही नहीं अगर कुल छात्रों की बात की जाए तो करीब 40 हजार छात्र पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं.
ये भी पढ़ें