Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 2779 नए मामले
Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ गिर रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड 19 के 2779 नए केस आए हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड 19 के 2779 नए केस आए हैं. हालांकि यहां इस दौरान 38 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है. हालांकि दिल्ली में 5,502 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.
इतने हैं एक्टिव मरीज
दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18, 729 हो गई है. वहीं अगर संक्रमण दर की बात करें तो यहां पॉजिटिविटी रेट 6.20 फीसदी पर आ गई है. दिल्ली में अभी 14328 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 1452 कोविड पेशेंट्स अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 577 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं, जबकि 555 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
गुजर गया कोरोना का बुरा दौर
वहीं दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में कोरोना का सबसे बुरा दौर गुजर गया है. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमनें इसे दक्षिण अफ्रीका में भी देखा था. मामले बहुत तेजी से बढ़े और फिर उसी गति से कम हुए. दिल्ली इस लहर में कोरोना के पीक आने के बावजूद अस्पतालों में ज्यादा मरीज भर्ती नहीं हुए. स्कूलों सहित चीजों को फिर से खोलने का यह सही समय है, क्योंकि इस बात के स्पष्ट प्रमाण हैं कि वैक्सीनेशन के साथ हम अब बेहतर स्थिति में हैं."
ये भी पढ़ें
Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स