Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 360 नए केस, 4 लोगों की हुई मौत
दिल्ली में फिलहाल 1705 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 209 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इन मरीजों में से भी 101 कोरोना मरीज आईसीयू में एडमिट हैं.
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 360 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोविड से चार लोगों की मौत भी हुई है. वहीं यहां में पिछले एक दिन में 706 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.94 फीसदी तक पहुंच गई है. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2,281 है.
इतने कोरोना मरीज हैं होम आइसोलेट
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 38,136 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से सिर्फ 360 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दिल्ली में फिलहाल 1705 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 209 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इन मरीजों में से भी 101 कोरोना मरीज आईसीयू में एडमिट हैं, जबकि 93 कोरोना मरीज ऐसे हैं जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. दिल्ली में करीब 23 कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इन सभी में से 159 दिल्ली के जबकि 50 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं.
कल आए थे इतने केस
वहीं अगर कल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कल दिल्ली में 570 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, जबकि 730 लोग कोरोना से ठीक हुए थे. कल भी कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई थी. राजधानी में कल एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 2,545 थी. वहीं कल दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 1.04 फीसदी रह गई थी.
ये भी पढ़ें