Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 607 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान चार लोगों की इससे मौत भी हुई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2,775 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में 294 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 


इतनी हुई संक्रमण दर
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 49,928 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 607 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान 854 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर भी गिरकर 1.22 फीसदी पर पहुंच गई है. 


इतने मरीज हैं होम आइसोलेट
राजधानी दिल्ली में 1,860 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 294 कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 148 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं. वहीं 104 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. यहां 219 कोरोना पेशेंट्स दिल्ली के हैं, जबकि 75 मरीज ऐसे हैं जो दिल्ली के बाहर के हैं. 


कल आए थे 739 नए केस
अगर कल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 739 नए मामले सामने आए थे. वहीं पांच मरीजों की कोविड से मौत भी हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कल दिल्ली में कोरोना की संक्रमण की दर 1.48 फीसदी थी, जो कि आज घटकर 1.22 फीसदी पर पहुंच गई है. कल तक दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 3026 थी.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2068 के नए केस, जानें क्या है मुंबई का हाल


UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'बीजेपी और सपा को वोट नहीं, सब लोग तलाक तलाक तलाक दो'