Delhi Covid Cases Today: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 7,498 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 29 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38, 315 हो गई है. वहीं यहां पॉजिटिविटी रेट 10.59 तक पहुंच गई है.
इतने मरीज हैं होम आइसोलेट
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 70,804 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से कुल 7,498 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दिल्ली में अब 28,733 कोरोना मरीज होम आइसोलेट हैं. वहीं 1,887 कोविड पेशेंट अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 755 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं, जबकि 725 कोरोना वायरस मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. बता दें कि पिछले दिनों कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में इजाफा हुआ है.
कल आए थे इतने केस
वहीं अगर दिल्ली के कल के कोरोना मामलों पर नजर डालें तो कल यहां 6028 नए मामले सामने आए थे और 9,127 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए थे. हालांकि इस दौरान 31 लोगों की कोविड के चलते मौत भी हुई थी. कल तक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 42,010 थी, जो आज घटकर 38,315 हो गई है. इसके अलावा कल दिल्ली में संक्रमण की दर 10.55 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें
Delhi Vaccination: SDMC ने तेज किया टीकाकरण अभियान, अब तक लगाई 20 लाख से अधिक वैक्सीन
Stealth Omicron: भारत में पैर पसार रहा कोरोना का नया सब-वेरिएंट, जानिए कितना घातक है ये वायरस