Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 1329 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. साथ ही पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी की भी जान नहीं गई है. वहीं राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5744 हो गई है. 


इतनी हुई संक्रमण दर
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है. अगर कल की बात करें तो कल तक संक्रमण दर 4.89 फीसदी थी. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के   16,753 टेस्ट किए गए जिसमें 1076 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं. फिलहाल राजधानी में अभी सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5744 है. इसके साथ ही यहां कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1103 हो चुकी है.


बढ़ाई गई बेड्स की संख्या
उधर दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अपने दो केंद्रों में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है, जिनमें से एलएनजेपी अस्पताल में 80 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल कोविड-19 महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई का मुख्य केंद्र है. 2020 की शुरुआत में यहां महामारी फैलने के बाद यह पहला अस्पताल था जिसे कोविड-19 उपचार केंद्र घोषित किया गया था.


ये भी पढ़ें


Delhi Dengue Update: भयंकर गर्मी के बीच दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के पांच नए केस, जानें अब तक कितने मामले?


Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- BJP ने पार की भ्रष्टाचार की सारी हदें, नगर निगम अपने अफसरों से करवा रहा उगाही