Delhi Corona Update: दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 132 नए केस सामने आए हैं, हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस दौरान किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है. इसके अलावा पिछले एक दिन में दिल्ली में 130 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. कल की तुलना में आज दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में इजाफा देखने को मिला है.
इतने हैं एक्टिव केस
इन मामलों के बाद घट कर कोरोना संक्रमण दर 0.40 फीसदी रह गई है. अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 490 है, जो कल 488 थी. वहीं अब राजधानी में कुल 335 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 23 कोविड- 19 पेशेंट्स अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 19 मरीज दिल्ली के जबकि चार मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.
10 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
अस्पातल में भर्ती कोरोना मरीजों की बात करें तो चार मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. इसके अलावा 10 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं. राजधानी दिल्ली में कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में मामूली सी बढ़ोतरी देखी गई है.
कल आए थे इतने केस
अगर कल के मामलों पर नजर डाली जाए तो मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 104 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से एक की मौत हो गई थी. इन मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.37 फीसदी गई थी. कल तक दिल्ली में कोरोना के 488 एक्टिव केस थे.
ये भी पढ़ें
New Hospitals in Delhi: दिल्लीवासियों को मिलेगी 7 नए अस्पतालों की सौगात, इतनी होगी बेड की संख्या