Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए मामले
Delhi Corona: दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. यहां पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए केस सामने आए हैं. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है.
Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. यहां पिछले 24 घंटों में आए 1656 नए केस सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1306 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
वहीं राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.39 फीसदी हो गई है. यहां चार फरवरी के बाद आज सबसे ज्यादा कोरोना के सक्रिय मामले हो गए हैं.
COVID-19 | Delhi reports 1656 new cases, 0 deaths, and 1306 recoveries. Active cases 6096, cumulative positivity rate 4.98% pic.twitter.com/LH20w6dff7
— ANI (@ANI) May 6, 2022
हुए थे 30 हजार से ज्यादा टेस्ट
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,709 टेस्ट किए गए, इसमें 1656 नए कोरोना केस सामने आए. चार फरवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. यहां चार फरवरी को 2272 कोविड-19 के एक्टिव मरीज थे.
इस हफ्ते इतने आए केस
दिल्ली में गुरुवार को 1365 मामले आए थे. वहीं बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1354 नए मामले सामने आये थे और महामारी से एक मरीज की मौत हुई थी. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1414 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.97 फीसदी दर्ज की गई थी. 23,694 सैंपल की जांच की गई थी. दिल्ली में सोमवार को 1076 मामले सामने आए थे. रविवार को 1485, शनिवार को 1520 और शुक्रवार को 1607 मामले आए थे.
ये भी पढ़ें
Maternity Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?